बांका, जनवरी 11 -- अमरपुर। निज संवाददाता बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सुल्तानगंज-बांका रेल परियोजना को लेकर एक बार फिर उम्मीदें जग गई हैं। वर्षों से लंबित इस महत्वाकांक्षी रेल लाइन को लेकर अब राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। क्षेत्र के लोगों को भरोसा है कि यदि यह परियोजना धरातल पर उतरती है तो न सिर्फ आवागमन आसान होगा, बल्कि रोजगार, व्यापार और पर्यटन के नए द्वार भी खुलेंगे। सुल्तानगंज-बांका रेल परियोजना को लेकर सबसे अहम पहल अमरपुर के विधायक सह पूर्व मंत्री जयंत राज की ओर से की गई थी। उन्होंने अपने मंत्रित्व काल में इस परियोजना को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से रेल मंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र की भौगोलिक, धार्मिक और आर्थिक महत्ता से अवगत कराया था। अपने पत्र में विधायक जयंत राज ने उल्लेख किया था कि सुल्तानगंज, ज...