पटना, नवम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग होने से सियासी पारा गर्माया हुआ है। राजनेता और राजनीतिक विश्लेषक रिकॉर्ड मतदान के अलग-अलग मायने निकालने में जुटे हुए हैं। इसी बीच, सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार में नई व्यवस्था बनने जा रही है। पीके ने कहा कि भारी मतदान यह दिखा रहा है कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है और 14 नवंबर को पूरा देश बिहार में इतिहास लिखा जाता हुआ देखेगा। प्रशांत किशोर ने गुरुवार रात मीडिया से बातचीत में पहले चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हम पहले से जो कहते आ रहे हैं कि बिहार में बदलाव होने जा रहा है, भारी मतदान इसका संकेत है। बता दें कि जन सुराज पार्टी ने राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। हालांकि, ...