नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- बिहार में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आई है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को शिक्षा विभाग के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीचर भर्ती परीक्षा (टीआरई-4) और एसटीईटी 2025 से जुड़ी अहम घोषणाएं कीं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीआरई-4 की वेकेंसी अगले 5 दिनों के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेज दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीपीएससी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने बताया कि एसटीईटी 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 सितंबर रखी गई है। परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा और रिजल्ट 16 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।तबादले पर क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शिक्षा मंत्री ने तबादले की प्रक्रिया पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर तक कुल 41,689 शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेद...