पटना, जून 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने छात्र और युवाओं के बीच गुरुवार को कलम बांटी। बापू सभागार में राजद के छात्र युवा संसद में तेजस्वी ने कहा कि कलम जिम्मेदारी की पहचान है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद मेरी सरकार बनते ही एक्शन होगा। बिहार में दो हजार एकड़ में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। दावा किया कि पांच साल में बिहार को विकसित बना देंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर एजुकेशन सिटी बनेगी। सरकारी अस्पतालों में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। सभी हाईस्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। उनकी सरकार परीक्षार्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लेगी। साथ ही परीक्षार्थियों के आने-जाने का खर्च भी वहन करेगी। समय पर परीक्षाएं होंगी और कोई पेपर लीक नहीं होगा। विज्ञान, गणित और अंग्रे...