हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 30 -- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सम्राट ने कहा कि बिहार में 730.59 करोड़ रुपये की लागत से दो नई रेल परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। इसमें बिहटा-औरंगाबाद और सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन शामिल है। इन दोनों लाइन के चालू हो जाने के बाद बिहार के रेल यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि 290 करोड़ की लागत से भागलपुर के सुल्तानगंज और झारखंड के देवघर के बीच नई रेल लाइन प्रस्तावित है। 78.08 किलोमीटर के इस रूट के शुरू हो जाने के बाद श्रावणी मेला में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो जाएगी। इस रेलवे लाइन के चालू होने पर सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे ट्...