पटना, अप्रैल 23 -- Bihar Weather: बिहार में अप्रैल महीने में मौसम कई रंग दिखा रहा है। बीते दिनों आंधी, बारिश और वज्रपात के कहर के बाद अब राज्य भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बिहार में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भीषण लू चलने का अलर्ट है। हालांकि, गर्मी का यह सितम लंबा नहीं चलने वाला है। 26 अप्रैल से एक बार फिर बिहार का मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य में फिर से आफत की बारिश और आंधी-बिजली का अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम केंद्र की ओर से बुधवार को बिहार में अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया। इसके अनुसार, गुरुवार (24 अप्रैल) को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और शिवहर जिले में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पटना, गया,...