पटना, सितम्बर 6 -- Bihar Weather Forecast: दक्षिण बिहार के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकतर जिलों में अगले दो दिन उमस भरी गर्मी सताएगी। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। बिहार में एक बार मॉनसून सक्रिय होगा और भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने 9 सितंबर से झमाझम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, शनिवार (6 सितंबर) को औरंगाबाद, आरा, भागलपुर, जमुई समेत 11 जिलों में आंधी-बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने का खतरा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 8 सितंबर के बाद मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 9 पूरे राज्य में आंधी-बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कैमूर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण जिले और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, 10 सितंबर से...