जहानाबाद, फरवरी 16 -- जिले के प्रमुख स्थानों पर पार्टी के झंडा, बैनर एवं बड़ी संख्या में होर्डिंग लगाने का लिया गया निर्णय अरवल, निज संवाददाता। शहर के गांधी मैदान में 19 फरवरी को आयोजित एनडीए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की। संचालन भाजपा जिला महामंत्री रामाशीष दास ने किया। बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि एनडीए ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के शक्ति केन्द्र से लेकर बूथ स्तर तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एनडीए के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन शामिल होंगे। बैठक में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर पार्टी के झंडा, बैनर एवं बड़ी संख्या में होर...