आनंद सिंह कौशिक, नवम्बर 25 -- बिहार में दैनिक यात्रियों के लिए तीन नए रेल कॉरिडोर बनेंगे। ये तीनों कॉरिडोर पटना रिंग रेल नेटवर्क से जुड़े रहेंगे। इस बाबत रेलवे प्रस्ताव तैयार कर रहा है। कॉरिडोर में बक्सर, आरा, लखीसराय, छपरा, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद सहित अन्य जिलों के स्टेशन शामिल किए जाएंगे। इसके लिए 260 किलोमीटर में रेलवे ट्रैक बिछायी जाएगी। इस पर नौ हजार करोड़ खर्च का अनुमान है। पटना से सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों को जोड़ने के लिए दीदारगंज और फतुहा के बीच गंगा पर 10 किमी लंबा रेल पुल बनेगा। यह पुल कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन सेतु के समानांतर होगा। इसके सर्वे के लिए रेलवे बोर्ड ने 30 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सर्वे के बाद डीपीआर तैयार होगी। सुलभ आवागमन के लिए पटना शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण हो र...