समस्तीपुर, जुलाई 22 -- सोशल मीडिया पर रील का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। खुद को वायरल करने की होड़ में सही-गलत को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना इलाके से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़की देसी कट्टा लहराते हुए डांस कर रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवती पीले रंग का सूट पहनकर भोजपुरी गाना "चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली"की धुन पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसके एक हाथ में देसी कट्टा है। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. रोसड़ा थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो हाल ही म...