हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 7 -- बिहार में लखीसराय के कजरा में देश का सबसे बड़ा बैट्री आधारित सोलर बिजली घर बनकर तैयार हो गया है। इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे। बिहार की यह पहली बिजली घर परियोजना है जो समय से पहले बनकर तैयार हो गई है। इसे जनवरी 2026 तक पूरा होना था। लेकिन कंपनी की सख्त निगरानी के कारण इसे सितम्बर में ही पूरा कर लिया गया है। इस बिजली घर से बिहार को फिलहाल 45.6 मेगावाट बिजली प्रति घंटे शाम में पीक आवर के दौरान चार घंटे तक मिलेगी। पीकआवर में बिजली मिलने से कंपनी को इतनी बिजली बाजार से लेने की जरूरत नहीं होगी। कजरा से बिजली लेने की अनुमति बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने दे दी है। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कजरा बिजली घर बिहार की पहली और देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा के साथ बैटरी ऊर्ज...