हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 7 -- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने दूसरे राज्यों से लाई जा रही शराब की जांच में लापरवाही बरतने वाले 11 चेकपोस्ट प्रभारियों को चेतावनी देते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है। इनमें औरंगाबाद जिला का एरका कुटुम्बा, टंडवा बिहारी एवं मुनगा मोड़, पूर्वी चंपारण का घोड़ासहन, मधुबनी का जटही हरलाखी, वितौना जयनगर एवं नेउ, जमुई का चकाई, बक्सर का जबही और सीवान का गुठनी एवं धरनी छापर चेकपोस्ट शामिल है। इन सभी से मद्यनिषेध अधीक्षक के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिलों को शराब के विरुद्ध छापेमारी एवं गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलों में ब्रेथ एनालाइजर की संख्या की भी समीक्षा की गई और खराब ब्रेथ ए...