नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में दूसरे चरण के मतदान वाली 122 सीटों के लिए भाजपा अपने चुनाव प्रबंधन को और मजबूत करेगी। जिन नेताओं के क्षेत्र में मतदान संपन्न हो जाएगा वे दूसरे चरण के तहत आने वाली सीटों पर पहले से मौजूद चुनाव प्रबंधकों की मदद करेंगे। पार्टी ने पूरे राज्य में दूसरे प्रदेशों से आए विभिन्न नेताओं को प्रबंधन का काम सौंपा हुआ है। राज्य में पहले चरण के मतदान में कांटे का मुकाबला रहने की संभावना है। हालांकि, एनडीए के नेताओं को इस बार के समीकरणों में पहले से ज्यादा सफलता मिलने की उम्मीद है। इन 121 सीटों में अभी एनडीए के पास 62 और महागठबंधन के पास 59 सीटें हैं। दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा जो बिहार के सीमावर्ती जिलों की सीटें हैं। इनमें सीमांचल भी शामिल है, जहां भाजपा इस बार ध्रुवीकरण में पहले से...