हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 27 -- नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस में अपराधियों ने गुरुवार की देर रात तीन कोच के छह यात्रियों के सामान चोरी कर ली। चोरी की घटना का अंजाम देने के बाद अपराधियों ने ट्रेन को वैक्यूम कर फरार हो गए। रेल पुलिस ने घटनास्थल के पास से अपराधियों द्वारा फेंके गए छह मोबाइल, एक लैपटॉप, चार लेडिस पर्स, एक लैपटॉप बैग बरामद किया है। बरामद सामान का अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। वैक्यूम के कारण गया-डीडीयू रेल सेक्शन पर कष्ठा-परैया स्टेशनों के बीच करीब 45 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। रेल सूत्रों ने बताया कि वैक्यूम में ट्रेन रुके रहने की सूचना ड्यूटी पर तैनात टीटीई ने डीडीयू रेल मंडल कंट्रोल को दी। इस सूचना पर रेल डीएसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थाना...