पटना, दिसम्बर 7 -- विश्व विकलांग दिवस पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च बेऊर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह में दिव्यांगजनों के पुनर्वास के लिए बिहार सरकार में अलग विभाग के गठन की मांग की गई। संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ. अनिल सुलभ ने कहा कि वर्तमान पुनर्वास विज्ञान में व्यापक तकनीकी विकास के बावजूद, राज्य में बड़ी संख्या में दिव्यांगों का वैज्ञानिक मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। कहा कि एक समर्पित विभाग से पुनर्वास कार्यक्रम सुनिश्चित होंगे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रही विशेष विद्यालय आशा-स्कूल दानापुर की प्राचार्या कल्पना झा ने दिव्यांगों के प्रति सहज व सामान्य व्यवहार अपनाने पर बल दिया। संस्थान के फिजियोथेरेपी विभाग की अध्यक्ष डॉ. रुपाली भोवाल, प्रो. संजीत कुमार, डॉ. नवनीत कुमार ने भी विचार व्यक्त किए।

हि...