नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली खबर है। एक पिता ने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली। दो बेटे बाल-बाल बच गए जबकि तीन बेटियों के साथ पिता की मौत हो गई। परिवार में एक साथ चार मौत से इलाके में कोहराम मच गया है। घटना सकरा थाना इलाके नवलपुर मिश्रौलिया गांव की है। सूचना मिलने पर सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रौलिया गांव में सोमवार की सुबह उस समय खलबली मच गई जब एक परिवार में पिता और उनकी तीन बेटियों की आत्महत्या की खबर मिली। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात अमरनाथ राम (40)ने अपने तीन बेटियां राधा कुमारी(11),राधिका(9)शिवानी(7) के साथ घर में फांसी लगा ली। अमरनाथ राम ने अपने दो बेटे शिवम कुमार(6) और चन्दन (4) को भी फा...