पूर्णिया, मई 15 -- बिहार के पूर्णिया में एक दारोगा ने ना सिर्फ वर्दी को दागदार किया है बल्कि पूरे डिपार्टमेंट का नाम बदमान कर दिया है। एक कार सवार से एक लाख दस हजार छीन लेने के आरोप में आरोपी दारोगा को दो सिपाही एक प्राइवेट ड्राइवर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की रात्रि गश्ती दल में शामिल कर्मियों ने एक कार सवार युवक से 1.10 लाख रुपये छीन लिए। मामला केहाट थाना के जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के समीप की है। पीड़ित कार सवार युवक की शिकायत के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। रात्रि गश्ती दल में शामिल एसआई, दो कांस्टेबल और थाना के वाहन चालक के विरूद्ध केहाट थाना में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में केहाट थाना में पदस्थापित एसआई अरूण कुमार झा, सिपाही अनुज कु...