एक प्रतिनिधि, सितम्बर 1 -- बिहार में एक सुसर ने सुपारी देकर अपने दामाद की हत्या करवा दी। सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गांव के सरेह में हत्या कर दो युवकों के शव को फेंक देने के मामले का पुलिस ने सफल उद्भेन कर लिया है। दामाद की अय्याशी से तंग ससुर ने सुपारी देकर करायी थी। हत्या पुलिस ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हत्या की सुपारी देने वाले ससुर हो भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के हरिकेश निवासी भोला राम और बिकाऊ राम के रुप में की गई। वहीं सुपारी देने वाले ससुर की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी अक्लू महतो के रुप में की गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, बाइक व हत्या के समय पहने गए गये कपड़े को भी बरामद कर लिया है। एसपी ...