रोहतास, सितम्बर 29 -- बिहार के रोहतास जिले में बड़ा हादसा हुआ है। सासाराम में डेहरी के तिलौथू थाना क्षेत्र में तिलौथू पेट्रोल पंप के समीप सोमवार के अहले सुबह ट्रक और ऑटो की भयंकर टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तथा हादसे में घायल एक अन्य महिला को गंभीर स्थिति में सासाराम रेफर किया गया है। घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक महिला को चिंताजनक स्थिति में सासाराम रेफर किया गया है। मृतकों में चितरंजन यादव उर्फ अंशु पिता राजेश यादव ग्राम रेडिया, सोनाक्षी कुमारी उम्र 10 वर्ष ,आयुष कुमार 8 वर्ष दोनों पिता बलवंत यादव ग्राम बक्तोआ थाना नबीनगर जिला औरंगाबाद के नाम शामिल हैं। मृतकों में बच्चे और शामिल व्यक्ति तीनों आपस में मामा, भांजा और भांजी है। ज...