लखनऊ, जुलाई 10 -- बिहार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा इलेक्टोरल रोल को लेकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राय ने कहा कि यह पूरी कवायद बिहार के अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जब जून 2024 से जनवरी 2025 के बीच राज्य चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल रोल का स्पेशल समरी रिवीजन पूर्ण किया था तो फिर यह बात कहां से आ गई कि चुनावी डेटा बेस में गंभीर खामियां हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब चुनाव आयोग ने अपना स्पेशल समरी रिवीजन ठीक से नहीं किया या फिर चुनाव आयोग का अपनी ही कार्यप्रणाली पर विश्वास नहीं है। अजय राय ने कहा कि हम स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ नहीं हैं बल्कि हम इस प्रक्रिया की नीयत पर शंका एवं इसके ...