पटना, फरवरी 15 -- प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व चेयरमैन रिसर्च विभाग आनंद माधव ने कहा कि बिहार में दलित उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं। यहां तक कि बिहार में दलित समाज से आने वाले सांसद पर भी हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 के दौरान दलित उत्पीड़न में देश के 1.3 लाख मामलों में सर्वाधिक उत्तरप्रदेश और बिहार में रहे। मतलब साफ है कि भाजपा और उसके गठबंधन की सरकार में सबसे ज्यादा दलितों के साथ अन्याय हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...