पटना, जुलाई 7 -- बिहार में हाल में हुई अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तहत डायल 112 की सेवाएं प्रारंभ होने के बाद बिहार में दंगा-फसाद के मामले घटे हैं। इसके लिए डीजीपी ने डायल 112 की पीठ थपथपाई है। डीजीपी ने कहा कि तीन साल पहले तक थानों में दंगा के करीब 14 हजार कांड दर्ज होते थे, जिनकी संख्या अब घट कर करीब तीन हजार रह गई है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि इमरजेंसी वाहनों की वजह से इन घटनाओं में कमी आई है। वे डायल 112 की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने डायल 112 में बेहतर काम करने वाले कई पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...