छपरा, जनवरी 5 -- बिहार के गोपालगंज जिले में कुछ समय थावे मंदिर में हुई चोरी काफी चर्चा में रही थी। अब छपरा में चोरों ने मंदिर में हाथ साफ किया है। मशरक थाना गेट से महज पांच गज की दूरी पर स्थित पौराणिक राम जानकी शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर मंदिर से अष्टधातु से बनी भगवान राम, जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियों के साथ-साथ सीसीटीवी का डीवीआर/डिस्क व अन्य कीमती सामग्री लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई, जब मंदिर पुजारी पूजा के लिए पहुंचे और ताला टूटा देखा। सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक जांच के लिए स्वान दस्ते को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हालांकि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा स्पष्ट न होने और रिकॉर्...