हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 27 -- मुजफ्फरपुर में काजी मोहम्मदपुर थाना से सोमवार की सुबह पॉक्सो एक्ट का गिरफ्तार आरोपित माड़ीपुर निवासी मो.सितारे उर्फ बगदादी फरार हो गया। वह शौच जाने के बहाने थाना परिसर स्थित शौचालय में गया। हाथ से रस्सी सरका वेंटिलेटर से कूदकर फरार हो गया। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार की रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद रविवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। लेकिन, विलंब से पेशी के कारण उसे कोर्ट से लौटा दिया गया। इसके बाद उसे वापस थाने पर लाया गया था। सोमवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत करना था। कमर में रस्सी लगाकर उसे शौच के लिए थाना परिसर स्थित शौचालय ले जाया गया। बाहर में रस्सी पकड़ कर पुलिस कर्मी खड़े थे। शौचालय में कमर से रस्सी सरका कर आरोपित वेंटिलेटर के पतले ल...