लखीसरया, जून 12 -- बिहार में कैदी अक्सर पुलिसवालों को चकमा देकर फरार हो रहे हैं। अब लखीसराय में तीन शराब तस्कर कैदी थाने की हाजत से भाग गए। यहां उत्पाद थाना की हाजत के बाथरूम का ग्रिल काटकर मंगलवार की देर रात तीन शराब तस्कर फरार हो गये। उत्पाद पुलिस ने तीनों शराब तस्कर को किऊल स्टेशन के पास खगौर गांव से 8 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान चानन के मननपुर निवासी धीरज कुमार, अमहरा के मकदमपुर निवासी सोनू कुमार व बड़हिया निवासी नीतेश उर्फ रितेश कुमार के रूप में हुई। हाजत से तीनों कैदी के भागने की जानकारी के बाद उनकी खोज में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। बाद में जहर खाया एक कैदी धराया। दो अन्य फरार हैं। इस बीच डीएम व उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद थाना पहुंचकर मामले की जानकारी ली और फरार अन्य दो कैदियों को जल्द...