प्रमुख संवाददाता, मई 28 -- मुजफ्फरपुर जिले में तुर्की के थानेदार पर एफआईआर से तीन तलाक की धारा चोरी कर लेने का आरोप लगा है। तुर्की थाना के सकरी सरैया गांव में पति ने पत्नी को पहले जमकर मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। घटना को लेकर पीड़िता अफसाना खातून (24) ने तुर्की थाना में आवेदन दिया। लेकिन, थानेदार ने एफआईआर में तीन तलाक की धारा नहीं लगाई। अब पीड़िता ने डीजीपी और डीआईजी को मेल भेजकर शिकायत की है। उसने बताया है कि जब पुलिस ही एफआईआर से धारा की चोरी कर ले तो पीड़ित को इंसाफ कैसे मिलेगा। केवल मारपीट और दहेज प्रथा की साधारण धारा में एफआईआर की गई है। अफसाना खातून मनियारी के भिखनपुर सैफ गांव की निवासी है। पुलिस को बताया है कि 25 नवंबर 2020 को सकरी सरैया के मो. रेयाज से शादी हुई थी। एक लड़का भी है। ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा ...