नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नवादा जिले के काशीचक के तत्कालीन थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। काशीचक थाने में 27 नवम्बर को दर्ज कांड संख्या-172/25 में थानाध्यक्ष, काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव के कमलेश प्रसाद के बेटे सिंटू कुमार व उसके मामा के अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी आरोपित किये गये हैं। मृतक के पिता काशीचक थाने के बौरी गांव के स्व. द्वारिका पंडित के बेटे व अशोक पंडित का आरोप है कि उपरोक्त चारों ने मिलकर थाने में ही उसके बेटे की हत्या कर दी। मामला बौरी गांव के 17 वर्षीय किशोर सन्नी कुमार की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत से जुड़ा है। वादी का आरोप है कि 26 नवम्बर की शाम करीब 07 बजे काशीचक की पुलिस व डायल 112 की टीम उसके घर पहुंची और उसके बेटे सन्नी कुमार को उठाकर थाने ले आयी। पूछन...