औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- ओबरा प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में रविवार को महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित की गई। इस सभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महागठबंधन के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बिहार में अब बदलाव तय है और आने वाले समय में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। बिहार में सामाजिक न्याय और रोजगार की नई शुरुआत होगी। सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम ने की, जबकि संचालन मुन्ना अजीज ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कांति सिंह, ओबरा विधानसभा के प्रत्याशी ऋषि कुमार और गोह के प्रत्याशी अमरेंद्र कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे। अखिलेश ने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि दुशासन की सरकार चल रही है। उन्होंने मोकामा की घटना को निंदनीय ब...