पटना, अगस्त 30 -- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार के नौजवानों को तेजस्वी यादव से बहुत उम्मीदें हैं। तेजस्वी यादव ही युवाओं को रोजी-रोजगार देंगे। वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने लिए बिहार आए अखिलेश यादव ने 10 सर्कुलर रोड जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की। शनिवार की शाम लखनऊ रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री कैंडिडेट होंगे। बिहार में तेजस्वी से बेहतर मुख्यमंत्री कोई नहीं हो सकता है। अखिलेश ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। बिहार चुनाव में अपने अनुभव भी शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का पलायन तय है। यह वही बीजेपी है जो खुद को विश्वगुरु बनाने की कोशिश कर रही थ...