निज प्रतिनिधि, मई 6 -- बिहार को तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द ही मिलने वाली है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि इस ट्रेन का संचालन भी सहरसा से ही किया जाएगा। इसे सहरसा से फिरोजपुर (पंजाब) रूट पर चलाया जाएगा। राज्य की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रैक भी बिहार पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा-फिरोजपुर अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तारीख और फाइनल रूट से संबंधित जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। पंजाब के फिरोजपुर तक जिस अमृत भारत ट्रेन को सहरसा से चलाया जाना है, उसका रैक सहरसा पहुंच गया है। इसे अभी सुपौल के सरायगढ़ में रखा गया है।बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन साप्ताहिक होगी बिहार से चलने वाली तीसरी अमृत भारत ट्रेन साप्ताहिक होगी। ...