एक संवाददाता, सितम्बर 16 -- बिहार के कैमूर जिले में मध्य प्रदेश से गयाजी पिंडदान करने जा रहे तीर्थयात्रियों की दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा सोमवार रात रात 9:50 बजे दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया मोड़ के पास हुआ। बस की डंपर से जोरदार टक्कर हुई। हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई, जबकि 9 तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी मृतक एवं घायल मध्य प्रदेश के खरगौन जिला के महेश्वर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान 33 वर्षीय महेश वर्मा के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में 72 वर्षीय नरेंद्र कुमार, 55 वर्षीय चंपालाल परिहार, 22 वर्षीय खारसीजन सेठ, 60 वर्षीया शकुंतला सेठ, 53 वर्षीय रमेश कुमार, 45 वर्षीया अनीता यादव, 48 वर्षीय बलराम केवट, 51 वर्षीय संजय कुमार, 40 वर्षीय राजेश कुमार शामिल हैं। यह भी पढ़ें- पटना से त्रिवेणीगंज जा रही बस झंझारपुर में ...