पटना, दिसम्बर 5 -- बिहार सरकार ने अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि बिहार में जल्द तीन नए विभाग खुलेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में अलग से तीन नए विभाग- युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागर विमानन विभाग सृजित करने का निर्देश दिया है। इन तीन नए विभागों के सृजन से राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलाने में काफी मदद मिलेगी। युवा, रोजगार एवं कौशल विभाग के जरिए अगले 5 वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिलाने का निर्णय लिया गया है। ये जानकारी एक्स पर ट्वीट कर सीएम नीतीश ने दी मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने अगले 5 वर्षों (2...