रामगढ़, अगस्त 26 -- कैमूर जिले के रामगढ़ में प्रखंड क्षेत्र के रहारी गांव में तीज स्नान के दौरान मंगलवार की शाम तीन सगे भाई-बहन पोखरा से डूब गए। इनमें दो भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि तीसरी बच्ची को बचा लिया गया। पोखरे से बचाई गई बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 13 वर्षीया अंशिका कुमारी और 11 वर्षीय प्रियांशु कुमार शामिल हैं। वो रहारी गांव निवासी गजेन्द्र यादव उर्फ उपेन्द्र यादव की बच्चे थे। गजेन्द्र की छोटी पुत्री खुशी कुमारी का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा दोनों मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजने की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम में तीज व्रत के लिए उपासना करने से पहले गांव के स्कूल के पास स्थित पोखरा के पास...