नई दिल्ली, अगस्त 8 -- SSC Stenographer Grade C and D exam : SSC स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बिहार के भागलपुर स्थित महर्षि मेही ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर पर 8 अगस्त को आयोजित पहली शिफ्ट की परीक्षा तकनीकी दिक्कतों के चलते रद्द कर दी गई है। अब इस शिफ्ट के उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। Staff Selection Commission (SSC) ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D पदों के लिए आयोजित परीक्षा की पहली शिफ्ट को ऑपरेशनल चैलेंजेस यानी तकनीकी खामियों की वजह से कैंसिल किया गया है। यह परीक्षा 8 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब इसके लिए नई तारीख और केंद्र की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...