पूर्णिया, नवम्बर 4 -- अमौर, एक संवाददाता। एआईएमआईएम सुप्रीमो ओवैसी ने अमौर विधानसभा क्षेत्र के अमौर हाई स्कूल के खेल के मैदान में एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के समर्थन में आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन व एनडीए एक ही डाल के दो पात हैं दोनों ही अल्पसंख्यक खासकर मुसलमानों का दोस्त नहीं दुश्मन है। मुसलमान को वोट बैंक बनाकर जो आज तक राजनीति दोनों करते आ रहे हैं, उसे सभी मुसलमानों ने अच्छी तरह से समझ लिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को कूड़ेदान में डालने की बात कहने वाले तेजस्वी मुसलमानों को धोखा दे रहे हैं। जिस कानून को दिल्ली से पारित किया गया उसे बिहार में कैसे नहीं माना जाएगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून से ह...