नई दिल्ली, अगस्त 1 -- बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र सड़क पर उतरे। हजारों की संख्या में पटना पहुंचे छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इसे चुनावी मुद्दा बनाने की चेतावनी दी। कहा कि इस बार डोमिसाइल नहीं तो वो नहीं की रणनीति अपनाई जाएगी। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने गांधी मैदान कारगिल चौक से आगे डाकबंगला चौराहा मार्च निकाला। इसे देखते हुए इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पहले भी डोमिसाइल के मुद्दे पर पटना में आन्दोलन हो चुका है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा छात्र नेताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार को छात्रों की मांगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, बिहार के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्...