एक संवाददाता, जून 5 -- बिहार के गया जी में एक डॉक्टर को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस ने ऐक्शन लिया है। फतेहपुर में ग्रामीण चिकित्सक को पेड़ से बांधकर पिटाई किए जाने के मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई। इसमें दस लोगों को नामजद किया गया है जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव के फर्द बयान पर गुरपा थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित का मगध मेडिकल में इलाज चल रहा है। गुरपा के हाराकुरहा गांव में मंगलवार को चिकित्सक के साथ यह घटना हुई थी। बताया गया है कि पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक का मेडिकल थाने की पुलिस ने मगध मेडिकल अस्पताल में पहुंच कर वहां इलाजरत पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक जितेंद्र यादव से फर्द बयान लिया है। नामजद आरोपितों में महिलाओं का नाम भी शामिल है। एफआईआर के बाद आरोपितों की गिरफ्तार...