मुजफ्फरपुर, जून 20 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों की हत्या के आरोपी शूटर लालबाबू राय को गुरुवार की रात गोली मार दी। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। बचाव में पुलिस ने ऐक्शन लिया जिसमें लालबाबू के पैर में गोली लगी। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शूटर लालबाबू राय ने ही पताही के दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों संजय चौधरी और टुटनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों भाइयों की तीन माह के अंदर हत्या हो गयी। लालबाबू की गिरफ्तारी सदर थाना के बारमतपुर स्थित एक बगीचे से की गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सरैया थाना इलाके के मनिकपुर का रहने वाला लालबाबू बारमतपुर में है। टीम बनाकर छापेमारी की गयी। पुलिस जब बगान में पहुंची तो नुकसान पहुंचाने की नीयत से उसन...