बेगुसराय, नवम्बर 1 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार में मोदी जी के रिमोट से सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि आज बिहार की जो हालात है, उसे बदलने की जरूरत है। मोदी जी भविष्य की बात करेंगे। अतीत की बात करेंगे। वे आपसे वर्तमान की बात नहीं करेंगे। उन्हें आपकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार की जो परिस्थिति बनी है, उससे अगर निकलना है तो इस सरकार को बदलना जरूरी होगा। वे बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नारेपुर अयोध्या टोल मैदान में शनिवार को महागठबंधन की ओर से कांग्रेसी प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां खड़ी की थी। इन बड़े-बड़े उद्योगों को मोदी जी ने अपने दो दोस्त...