बेगुसराय, मई 25 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में रविवार को कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने की। बैठक में आगामी चुनाव से पहले संगठन को मजबूत बनाने, उसका विस्तार करने तथा अनुमंडल कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का देश के प्रति समर्पण उस दौर में देखने को मिला जब अंग्रेजों ने फूटी कौड़ी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने अपने दम पर विशाल भारत को कश्मीर से कन्याकुमारी तक और अरुणाचल से गुजरात तक जोड़ा। लेकिन, आज स्थिति बदतर है और बिहार में डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। उन्होंने एक एक कार्यकर्ता से पांच पांच नए सदस्य बनाने की अपील क...