मोतिहारी, नवम्बर 8 -- तेतरिया,निसं। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में जो विकास हुआ है वह आजादी के बाद नहीं हुआ था। पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बीस साल से विकास की गाड़ी तेजी से हो रहा है। सीएम पीपरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्याम बाबू यादव के पक्ष में बालाकोठी हाईस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महागठबंधन को महाठग गठबंधन कहा। उन्होंने कहा कि जंगल राज को स्थापित करने की साजिश तेजस्वी यादव कर रहे हैं। यादवों के लालू यादव दुश्मन हैं। परिवार वाद कर रहे हैं। परिवार को आगे बढ़ाने में ही लालू प्रसाद यादव लगे रहते हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा घटोला कर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार को पूरे भारत में बदनाम किया। इस चुना...