मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता पूर्व विधान पार्षद और ट्रेड यूनियन नेता उषा सहनी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बीमार है। सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। वे शनिवार को घोसौत गांव में भाकपा का दो दिवसीय 25वां अंचल सम्मेलन में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी से लोग सहमे हुए हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश में लगी है। इस मौके पर पूर्व मुखिया जगदीश गुप्ता, राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार सिंह, जिला सचिव रामकिशोर झा, शंभूशरण ठाकुर, सुनील ठाकुर, रंजन महतो, चंदेश्वर प्रसाद चौधरी, अवधेश पासवान, महेश चौधरी, उमेश चौधरी, शिवजी प्रसाद और राम एकबाली राय मौजूद रहे। इससे पहले पार्टी का ध्वजारोहण कर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। पूर्व मुखिया जग...