संवाददाता, जून 30 -- छपरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा चौक के पास सोमवार की सुबह मलमलिया से छपरा आ रही रोहित मोहित यात्री बस को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। इनमें चार की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के दाढ़ी-बड़ी गांव निवासी रामनाथ पांडे और उनकी पत्नी फुलझड़ी देवी के रूप में हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है। घायल यात्री सुमित कुमार ने बताया कि बस चालक शुरू से ही लापरवाही से वाहन चला रहा था। हादसे से पहले दो बार बस अन्य वाहनों से टकराने से ब...