एक संवाददाता, दिसम्बर 21 -- पूरा बिहार शीतलह की चपेट में है। ठंड और कोहरे ने बिहार में जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। आलम यह है कि अब बिहार में ठंड ने जान तक ले ली है। राज्य में तीन दिनों से गरीबों पर शीतलहर का कहर टूट पड़ा है। इस क्रम में बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहरपुर हरिजन टोला में ठंड के प्रकोप से बीते शाम शुक्रवार को एक किशोर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक झखरा पंचायत स्थित उक्त गांव के शेखर दास का 14 वर्षीय पुत्र बबुआ दास था। मेहरपुर हरिजन बस्ती में अनहोनी घटना से मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद लोगों द्वारा सांत्वना देने का सिलसिला जारी है। घटना से आहत मृतक की मां रजनी देवी अपने पुत्र की मौत से काफी सदमे में हैं। रोते - बिलखते परिजनों ने बताया कि घटना की शाम बबुआ बहियार की तरफ टहलने गया था। वही...