हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 13 -- बिहार के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए संशोधित मॉडल समय सारणी जारी हुई है। इसके तहत सभी विद्यालय सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक चलेंगे। सूबे के सभी संस्कृत विद्यालय और उर्दू विद्यालय भी इसी संशोधित मॉडल समय सारणी से चलेंगे। पहली घंटी सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 4 बजे स्कूलों की छुट्टी कर दी जाएगी। संशोधित मॉडल समय सारणी माध्यमिक शिक्षा निदेशक सज्जन आर. के हस्ताक्षर से शुक्रवार को जारी हुई है। इसके मुताबिक सुबह 9.30 से 10 बजे का प्रार्थना का समय होगा। पहली घंटी 10 से 10.40 बजे तक, दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 बजे तक, तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक चलेगी। दोपहर 12 बजे से 40 मिनट का मध्यांतर रहेगा। मध्यांतर में ही बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जायेंगे। चौथी घंटी 12.40 से 1.2...