हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, फरवरी 2 -- बिहार में पिछले पांच वर्षों के दौरान 2025 की जनवरी सबसे गर्म रहा। पटना सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान पिछले चार वर्षों के मुकाबले इस वर्ष दो डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। जिस कारण शीत दिवस और शीत लहर के दिनों की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले एक सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से दिन में लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। सिर्फ सुबह और शाम में ठंड लगती है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से अधिक रहेगा। वर्षा भी सामान्य से कम होगी। जिस कारण फरवरी में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने वाला है। जनवरी के अंतिम सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जबकि अगले कुछ दिनों तक बिहार में किसी भी तरह के सिस्टम का प्रभाव न...