झाझा, फरवरी 14 -- बिहार में ट्रेन को पलटने की बड़ी साजिश की गयी। झाझा-जमुई- किऊल रेलखंड पर ट्रैक को एक इंच तक काट दिया गया। असामाजिक तत्वों ने रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया और रेलवे ट्रैक को आरी पत्ती से काटने की कोशिश की और सेफ्टी क्लिप भी निकाल दी गई। मामला हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन पर झाझा-जमुई- किऊल रेलखंड पर पॉल संख्या 371/21 नागी नदी पूल के निकट की है। रेल हादसा के प्रयास की बड़ी साजिश के बाद इसकी जांच रेल पुलिस थानाध्यक्ष वृंद कुमार तथा रेलवे सुरक्षा बल के सहायक समदेष्टा हरि नारायण राम, इंस्पेक्टर अनिता कुमारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने देर रात की। कटी हुई पटरी से कई ट्रेनें गुजरीं। पेट्रोल मैन ऑन ड्यूटी दिलीप कुमार तथा राहुल कुमार ने रात 10:00 बजे से अपनी 3 घंटे की ड्यूटी पर पटरी जांच के दौरान लगभग 11:00 बजे रा...