हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जून 29 -- वाराणसी से बरकाकाना को जाने वाले गाड़ी संख्या 63558 में रविवार को बिहार के सासाराम जिले में शिवसागर रेलवे स्टेशन के पास एक कोच में धुआं निकलने से अफरातफरी मच गई। यात्री बोगी से कूदकर भागने लगे। ट्रेन के गार्ड व लोको पायलट ने जांच की तो पहिया से धुआं निकल रहा था। इसके बाद ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। सूचना पर पहुंची स्थानीय इंजीनियरिंग विभाग की टीम को खराबी ठीक करने में सफलता नहीं मिली। इस कारण स्थानीय यात्री वहां से टेम्पो व अन्य माध्यम से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हुए। जानकारी के अनुसार, वाराणसी-बरकाकाना गाड़ी संख्या 63558 में रविवार को शिवसागर रेलवे स्टेशन पर खराबी आ गई। यात्रियों का कहना था कि ट्रेन का ब्रेक जाम हो गया। जिससे ट्रेन रूक और चक्का से धुआं निकलने लगा। यह देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा...