मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- बीते एक साल में बिहार में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कम हुई हैं। लोकसभा चुनाव में इनकी संख्या 2306 थी, जो विधानसभा चुनाव में घटकर 2104 रह गई है। मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में यह संख्या कम हुई है। जिले में पिछले साल 95 थे, वहीं इस साल 90 ट्रांसजेंडर वोटर ही रह गए हैं। हालांकि, मुजफ्फरपुर जिले में इनकी संख्या हजार से अधिक है। सूबे में भले ही एक ओर ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या घट रही है, मगर देश में चुनाव में उतरने वाले पहला ट्रांसजेंडर भी बिहार का ही था। देश में पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में ट्रांसजेंडर प्रत्याशी को उतारा गया था। बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य अनुप्रिया सिंह कहती हैं कि पटना से काली को उम्मीदवार बनाया गया था। पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव और बाद में विधानसभा चुनाव भी लड़ा। सबसे पहले ...