सीतामढ़ी, मई 4 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिले के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के एनएच 22 के रामपुरहरी पुल के समीप शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महिला समेत तीन की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के किसी अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतक में दो बोखड़ा व एक नानपुर के बताए जा रहे है। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। यहां ट्रक और स्कॉर्पियो की भयानक टक्कर हुई। वहीं ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची महिन्दवारा थाना पुलिस ने कार में फंसे सभी को बाहर निकालकर एसकेएमसीएच भेजा। ...